कानपुर देहात में अवैध खनन से किसान परेशान, शिकायत पर मिली धमकी, SDM ने दिए जांच के निर्देश

रिपोर्ट – अरविंद वर्मा
कानपुर देहात: मैथा तहसील क्षेत्र में शासन की सख्ती के बावजूद खनन माफिया खुलेआम सक्रिय हैं। ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन से रात के अंधेरे में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई की जा रही है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं। खास बात यह है कि शिकायत करने पर उन्हें धमकियों और बदसलूकी का सामना भी करना पड़ रहा है।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी किसान राजीव सिंह और मुकेश सिंह ने इसकी शिकायत मैथा एसडीएम से की है। उन्होंने बताया कि ग्राम खरगपुर बिठूर की आराजी भूमि की तीन गाटा संख्याओं —

- गाटा संख्या 19 (0.2770 हेक्टेयर)
- गाटा संख्या 17 (0.1950 हेक्टेयर)
- गाटा संख्या 15 (0.0410 हेक्टेयर)
— पर अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई की गई है।
रात में होती है खुदाई, खेत से 8 फुट तक मिट्टी की चोरी
किसानों का आरोप है कि खनन माफिया सोनू तिवारी ने रात के समय खेत से लगभग 8 फुट गहरी खुदाई कर मिट्टी की बिक्री कर दी। जब सुबह किसानों को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने विरोध किया, तो आरोपी और उसके साथियों ने उन्हें गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
प्रशासनिक कार्रवाई की पहल
हालांकि पीड़ित किसानों ने पूरी घटना की लिखित शिकायत मैथा एसडीएम से की, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है। SDM ने तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीएम कार्यालय के अनुसार, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
खनन पर रोक के बावजूद बेखौफ माफिया
यह मामला दर्शाता है कि शासन की सख्ती और नियमों के बावजूद खनन माफिया बेखौफ होकर किसानों की जमीन से अवैध खनन कर रहे हैं। यह न केवल कृषि भूमि की क्षति है, बल्कि किसानों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए भी गंभीर चुनौती है।