Kanpur News: आज है एनडीआरएफ कमांडर शहीद नित्यानंद गुप्ता की पुण्यतिथि, शहीद स्मारक पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट – पुनीत कुमार
कानपुर: उत्तराखंड आपदा राहत अभियान में वीरगति को प्राप्त हुए एनडीआरएफ कमांडर नित्यानंद गुप्ता की 12वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उनके स्मृति में बनाए गए शहीद स्मारक स्थल पर सम्पन्न हुआ, जिसमें सैनिकों, परिजनों और जनप्रतिनिधियों ने सम्मिलित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
2013 की त्रासदी और नित्यानंद का बलिदान
गौरतलब है कि 25 जून 2013 को उत्तराखंड की गौरीकुंड घाटी में हुए बचाव अभियान के दौरान, भारतीय वायुसेना के Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एनडीआरएफ कमांडर नित्यानंद गुप्ता शहीद हो गए थे। इस हादसे में उनके साथ कुल 20 लोग वीरगति को प्राप्त हुए, जिनमें विभिन्न एजेंसियों के सदस्य और कुछ नागरिक भी शामिल थे।

वे उस समय बचाव अभियान के तहत फंसे हुए तीर्थयात्रियों को निकालने के कार्य में संलग्न थे। उनकी अद्वितीय सेवा भावना और पराक्रम को याद करते हुए, हर वर्ष इस दिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।
श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब
इस बार भी उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी पत्नी माधुरी गुप्ता, परिवारजन, सैनिक और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद अंजू बाला, पूर्व विधायक सतीश वर्मा, ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला, प्रधान कल्लू यादव, सच्चिदानंद गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाज और सैनिकों के लिए प्रेरणा
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीद नित्यानंद गुप्ता न केवल एनडीआरएफ बल्कि सम्पूर्ण देश के लिए गर्व का विषय हैं। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्य और सेवा के प्रति समर्पण की सीख देता है।