एसोसिएशन चुनाव में उठे सवाल: दावेदारों ने नामांकन रद्द करने पर जताया विरोध, तारीख बढ़ाने की मांग

रिपोर्ट – विवेक कृष्ण दीक्षित
कानपुर: पेट्रोल एंड एचएसडी डीलर्स एसोसिएशन का आगामी चुनाव अब विवादों के घेरे में आ गया है। चुनाव प्रक्रिया को लेकर उम्मीदवारों ने कूटनीति और अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मांग की है कि चुनाव की तिथि बढ़ाई जाए और नामांकन पत्र पुनः दाखिल करने की अनुमति दी जाए।

दरअसल, एसोसिएशन का कार्यकारिणी चुनाव 22 जून 2025 को प्रस्तावित है। लेकिन इससे पहले ही उम्मीदवारों ने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि बिना स्क्रूटनी (जांच) के उनके नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया।

सामूहिक विरोध के साथ कार्यालय पर चस्पा किया गया ज्ञापन
इस विरोध के चलते अध्यक्ष पद के दावेदार राहुल तोमर, महामंत्री पद के गौरव कुमार, उपाध्यक्ष पद के आशीष सिंह और प्रेम कुमार त्रिपाठी, तथा सचिव पद के राना शुभम सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यालय पर एक ज्ञापन चस्पा किया। इसमें चुनावी रणनीति में पारदर्शिता न होने का आरोप लगाते हुए पुनः नामांकन स्वीकार करने की मांग की गई।

राहुल तोमर ने उठाए गंभीर सवाल
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल तोमर ने कहा कि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का कोई प्रावधान निर्वाचन कार्यक्रम में नहीं था, फिर भी बिना कारण उनके कागजात निरस्त कर दिए गए। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था के नवीनीकरण के समय मात्र 10 सदस्यीय साधारण सभा की सूची कार्यालय में जमा की गई थी, जबकि अब चुनाव के लिए 113 सदस्यीय सूची घोषित की गई है। इससे सदस्यता प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

उचित जांच और कानूनी प्रक्रिया की मांग
महामंत्री पद के दावेदार गौरव कुमार ने मांग की कि पहले सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1860 की धारा 4B के अंतर्गत वैध सदस्यता सूची तैयार की जाए, उसके बाद ही निर्वाचन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। इसके साथ ही नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी को स्पष्ट रूप से निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल किया जाए।

निर्वाचन अधिकारियों को सौंपा गया मांग पत्र
सभी विरोधी दावेदारों ने इस संबंध में एक औपचारिक मांग पत्र निर्वाचन अधिकारी इंद्र कुमार पोद्दार और महेंद्र सिंह यादव को भेजा है। पत्र में निष्पक्ष जांच, नए नामांकन की अनुमति और चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग प्रमुख रूप से की गई है।