ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित सिंदूर कप क्रिकेट मैच के आयोजन से पहले DCP ने ग्रीनपार्क का लिया जायजा

रिपोर्ट – विवेक कृष्ण दीक्षित
कानपुर: भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को सम्मानित करते हुए आयोजित होने जा रहे “सिंदूर कप क्रिकेट मैच 2025” की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 25 जून 2025 को पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) श्री सत्यजीत गुप्ता द्वारा ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण का उद्देश्य मैच आयोजन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा और सभी जरूरी इंतजामों की पुष्टि करना था।
आयोजन स्थल का किया गया बारीकी से निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने आयोजन स्थल के प्रवेश और निकास द्वार, वीआईपी गेट, दर्शक दीर्घा, आपातकालीन निकासी मार्ग, और पार्किंग स्थलों की गहन जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपात सेवाएं, भीड़ नियंत्रण, तथा यातायात प्रबंधन की व्यवस्थाएं मजबूत और सक्रिय रहनी चाहिए।

सुरक्षा के लिए होंगे आधुनिक इंतजाम
इसके अतिरिक्त, CCTV कैमरा निगरानी, महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल, तथा क्विक रिस्पांस टीम (QRT) की तैनाती सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आयोजन के सफल और सुरक्षित संचालन हेतु सभी अधिकारियों को सक्रिय एवं सजग रहने की सलाह दी।

अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली) तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भी उपस्थित रहे और उन्होंने सुरक्षा तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।