कानपुर देहात: खेत में गिरी अंतरिक्ष जैसी वस्तु, मौसम विभाग की डिवाइस निकली, ग्रामीणों में फैली दहशत

रिपोर्ट – अरविंद वर्मा
कानपुर देहात। जनपद के मंगलपुर थाना क्षेत्र के गढ़िया घासीराम गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत में गुब्बारेनुमा रहस्यमयी वस्तु गिरते देखी गई। खेत में मौजूद वस्तु से लाल लाइट जल रही थी और वह एक सफेद थर्माकोल के डिब्बे में बंद थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई, लेकिन कोई भी उस वस्तु के पास जाने का साहस नहीं जुटा सका।

सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
कुछ ही देर में किसी ग्रामीण ने मामले की जानकारी झींझक पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से खेत में पड़ी वस्तु तक पहुंच बनाई। पुलिस ने सावधानीपूर्वक वस्तु को कब्जे में ले लिया।

वस्तु निकली मौसम विभाग की डिवाइस
जांच के दौरान पुलिस को वस्तु पर लिखा हुआ मिला – “मौसम विज्ञान के उपमहानिदेशक (उपकरण उत्पादन), भारत मौसम विज्ञान विभाग, लोदी रोड, नई दिल्ली”। इस जानकारी के सामने आने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

पुलिस के अनुसार, यह मौसम विभाग की वह डिवाइस हो सकती है जो सैटेलाइट के माध्यम से मौसम संबंधी आंकड़े एकत्र करने का कार्य करती है। अनुमान है कि किसी तकनीकी गड़बड़ी या रबर वाल्व फटने के कारण यह गुब्बारा फट गया और डिवाइस नीचे गिर पड़ी।

पुलिस करेगी मौसम विभाग से संपर्क
झींझक चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह मौसम विज्ञान विभाग का उपकरण प्रतीत होता है, जिसे परीक्षण के दौरान छोड़ा गया था। डिवाइस को सुरक्षित रूप से कब्जे में लिया गया है और आगे की जानकारी के लिए विभाग से संपर्क किया जाएगा।