Kanpur News : चमनगंज पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले डीटू गैंग के शूटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को किया गिरफ्तार

Kanpur Gangster Arrested : कानपुर के चमनगंज इलाके में पुलिस ने डीटू गैंग के शूटर और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप है। पुलिस के अनुसार सबलू के खिलाफ पहले से ही 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
क्या है पूरा मामला?
चमनगंज निवासी व्यापारी जैद बारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 अगस्त की रात जब वह अपने घर के नीचे मौजूद थे, तभी हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू वहां आया। सबलू ने उनसे कहा कि उनका व्यापार अच्छा चल रहा है और अब तक उन्होंने गैंग को कोई हिस्सा नहीं दिया है। उसने साफ शब्दों में धमकी दी कि उसके छोटे भाई गुड्डू को एक लाख रुपये की रंगदारी दे दो, वरना इलाके में कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा और जान से हाथ धो बैठोगे।
रंगदारी देने पर मजबूर
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि 19 अगस्त की रात जब वह अपने फ्लैट से पुश्तैनी घर जा रहे थे, तभी रास्ते में सबलू और उसका भाई गुड्डू ने उन्हें रोक लिया। सबलू ने असलहा निकालकर जान से मारने की धमकी दी। दहशत के चलते व्यापारी ने तत्काल एक लाख रुपये दोनों भाइयों को दे दिए।
पुलिस की कार्रवाई
तहरीर दर्ज होने के बाद चमनगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाई और आरोपित सबलू को दबोच लिया। थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सबलू के खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट और धमकी देने जैसे गंभीर मामलों में पहले से 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गैंगस्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सबलू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कठोर धाराओं में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि रंगदारी की रकम का इस्तेमाल कहां और किसके लिए किया गया।