कानपुर: जाजमऊ में सीवर जाम से लोग परेशान, गंदे पानी में खड़े होकर किया प्रदर्शन

रिपोर्ट – नीरज तिवारी
कानपुर: उत्तर प्रदेश में बारिश के आते ही सड़कों पर जलभराव और सीवर जाम की समस्या एक बार फिर सामने आने लगी है। कानपुर के जाजमऊ इलाके में बीते दस दिनों से लगातार सीवर चोक होने की समस्या बनी हुई है, जिससे परेशान होकर स्थानीय महिलाओं और निवासियों ने गंदे पानी में खड़े होकर जोरदार प्रदर्शन किया।
सीवर चोक, गलियों में भरा गंदा पानी
प्रदर्शन कर रहे राजा अंसारी, हर्ष, चांद, गरीबन, सैफ खान, हाजरा बानो, शोभा समेत कई अन्य लोगों ने बताया कि सीवर लाइन जाम होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी जमा है, जो बारिश के साथ घरों के अंदर तक घुस रहा है। इससे इलाके में रहना दूभर हो गया है।

स्थानीय पार्षद और अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप
नागरिकों का कहना है कि पार्षद से लेकर नगर निगम, जल निगम और जलकल विभाग तक सभी से शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन किसी ने भी सीवर की सफाई नहीं कराई। लोगों का आरोप है कि पार्षद फकर इकबाल ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह इलाका उनके कार्यक्षेत्र में नहीं आता।
जनता ने दी चेतावनी, समाधान न हुआ तो जारी रहेगा प्रदर्शन
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और व्यापक बनाएंगे। प्रदर्शन में महिलाओं की बड़ी भागीदारी यह दिखाती है कि अब जनता की सहनशक्ति की सीमा पार पहुंच चुकी है।