कानपुर जिला जेल का त्रैमासिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर दिए निर्देश और ओपन जिम का उद्घाटन भी किया गया

रिपोर्ट -शिवा शर्मा
जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण जिला जज श्री चवन प्रकाश और जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। यह निरीक्षण सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के तहत संपन्न हुआ।
निरीक्षण के दौरान कारागार व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। खास तौर पर जमानत योग्य विचाराधीन बंदियों की शीघ्र रिहाई के लिए संबंधित न्यायालयों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश जेल अधीक्षक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव को दिए गए।

पुनर्वास और सुविधाओं पर विशेष ध्यान
जेल में चल रहे पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने जॉब वर्क के तहत बनाई जा रही चुनरी की गुणवत्ता देखी और सराहना की। इसके अतिरिक्त महिला एवं पुरुष बैरक, अस्पताल, कैंटीन और खाद्य सुरक्षा मानकों की भी गहन जांच की गई।

रसोई और स्वास्थ्य सेवाएं
जिलाधिकारी ने आटा गूंथने की मशीन और रोटी बनाने की मशीन का निरीक्षण कर कार्य प्रणाली देखी। कैंटीन में स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही खाने के मेनू बोर्ड को स्पष्ट और विस्तृत रूप से प्रदर्शित करने का आदेश भी दिया गया।
महिला बंदियों के बच्चों की शिक्षा पर जोर
बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह एक महत्वपूर्ण मानवीय पहल कही जा सकती है।

ओपन जिम का उद्घाटन
निरीक्षण के अंत में जिला जज श्री चवन प्रकाश द्वारा जिला कारागार परिसर में ओपन जिम का उद्घाटन किया गया, जिससे कैदियों के स्वास्थ्य और फिटनेस को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
उपस्थित प्रमुख अधिकारी
निरीक्षण के समय कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें कमलेश कुमार मौर्य (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीषा गुप्ता, डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह आदि शामिल रहे।