कानपुर नगर निगम 10 दिन में वसूलेगा हाउस टैक्स, नए मकानों की पहचान और अतिक्रमण हटाने की योजना

रिपोर्ट – सुहैल अंसारी
कानपुर नगर निगम टैक्स वसूली को लेकर अब अधिक सख्ती और तेजी से काम करेगा। इसी क्रम में एक नई रणनीति के तहत अगले 10 दिनों में विशेष टैक्स वसूली अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की रूपरेखा महापौर प्रमिला पांडे ने नगर निगम अधिकारियों के साथ सभागार में आयोजित बैठक में तैयार की।
इस बार वसूली का बड़ा लक्ष्य
बैठक में बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने 735 करोड़ रुपये की कर वसूली की थी, जबकि इस वर्ष 1100 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया गया है। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक लाख नए मकानों की पहचान की जाए और तेजी से टैक्स वसूली की जाए।

बड़े बकायेदारों पर भी कार्रवाई
केवल छोटे करदाताओं पर ही नहीं, बल्कि बड़े बकायेदारों से भी बकाया टैक्स वसूलने की योजना बनाई गई है। इस दौरान जिन मकानों या प्रतिष्ठानों ने अब तक टैक्स नहीं चुकाया है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

नाला सफाई और अतिक्रमण हटाने पर भी फोकस
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि फेज-1 का नाला सफाई कार्य पूरा हो चुका है, जबकि फेज-2 का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नालों पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य भी अभियान के तहत किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।