ईएसआई जाजमऊ: मरीज से अभद्रता के वीडियो में डॉक्टर विजय बजाज पर सवाल, स्वास्थ्य सेवा पर उठे प्रश्न

रिपोर्ट – विवेक कृष्ण दीक्षित
कानपुर: ईएसआई हॉस्पिटल, जाजमऊ में तैनात डॉक्टर विजय बजाज का एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक मरीज और उसके परिजन से कथित तौर पर अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। यह घटना शुक्रवार को तब हुई जब एक छह साल के बच्चे के पिता इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर के अनुसार, वे तय समय से कुछ देर से आए थे।
वायरल वीडियो में दिखा असहज व्यवहार
वीडियो में डॉक्टर विजय बजाज तेज गर्मी (43 डिग्री तापमान) के बावजूद मरीज के पिता को अपमानजनक शब्दों में डांटते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चे के पिता उन्हें बार-बार शांत रहने और विनम्रता से बात करने की अपील करते हैं, लेकिन डॉक्टर का रुख बेहद आक्रामक बना रहा।

इतना ही नहीं, जब मरीज ने डॉक्टर से उनका नाम पूछा तो डॉक्टर का उत्तर था—“मेरे नाम से दुनिया चलती है।” इसके बाद डॉक्टर ने मरीज का पर्चा वापस फेंक दिया और कहा, “जहां शिकायत करनी है, कर दो।”
स्वास्थ्य मंत्री की अपील के 24 घंटे बाद ही सामने आई घटना
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने ठीक एक दिन पहले कानपुर दौरे में डॉक्टरों से मरीजों से विनम्र व्यवहार की अपील की थी। लेकिन दुर्भाग्यवश, यह वीडियो इस अपील की अवहेलना जैसा प्रतीत होता है।

सवालों के घेरे में स्वास्थ्य व्यवस्था
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ व्यवहार को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हालांकि, अभी तक इस मामले में अधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच शुरू किए जाने की संभावना जताई जा रही है।