कानपुर के शिवराजपुर में गंगा स्नान के दौरान डूबीं दो किशोरियां, एक की मौत, दूसरी को ग्रामीणों ने बचाया

रिपोर्ट – पुनीत कुमार
कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के केवना गांव में शुक्रवार सुबह गंगा नदी में स्नान करने गईं दो किशोरियों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी को ग्रामीणों की सतर्कता से सुरक्षित बचा लिया गया। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों किशोरियां नदी की गहराई में चली गईं और डूबने लगीं।
सुबह की सैर में बदली मातम की घड़ी
केवना गांव निवासी अशोक कुमार की 14 वर्षीय बेटी किरण, अपनी सहेलियों के साथ सुबह गंगा तट पर स्नान के लिए गई थी। वहां अन्य ग्रामीण बच्चे भी मौजूद थे। नहाते समय किरण और उसकी सहेली, शिवचरण की पुत्री नैनसी, अचानक गहराई में चली गईं और पानी में डूबने लगीं।

तत्काल प्रतिक्रिया में, आसपास मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर कई ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने नैनसी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक किरण पूरी तरह पानी में समा चुकी थी।
गोताखोरों ने निकाला शव
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की सहायता से, कुछ देर में किरण को भी नदी से बाहर निकाला गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों में पसरा मातम
जैसे ही इस दुखद घटना की जानकारी किरण के परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।