बिल्हौर के बैडी अलीपुर गांव में ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत, जांच का आदेश

रिपोर्ट – पुनीत कुमार
कानपुर। उत्तर प्रदेश के बिल्हौर तहसील क्षेत्र के बैडी अलीपुर गांव से ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान अनीता गौतम ने कुछ ग्रामीणों के साथ सहायक चकबंदी अधिकारी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत के अनुसार, गाटा संख्या 973 की भूमि, जो ग्राम पंचायत में “ऊसर” श्रेणी में दर्ज है, उस पर आज तक किसी भी व्यक्ति को कोई पट्टा या वैधानिक स्वामित्व नहीं दिया गया है। इसके बावजूद ग्राम नया पुरवा के निवासी हरिशंकर और प्रेम शंकर ने उक्त भूमि पर अवैध रूप से झोपड़ियां बनाकर कब्जा करना शुरू कर दिया है।

ग्राम प्रधान अनीता गौतम ने बताया कि इस कार्य के माध्यम से भूमि पर दबंगई से कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने अशोक कुमार, शिव प्रकाश, राकेश कुमार, शिवलाल, प्रमोद कुमार, चंद्र किशोर, रामनरेश, जगजीवन राम और शिव प्रसाद सहित अन्य ग्रामीणों के साथ संयुक्त रूप से चकबंदी अधिकारी से शिकायत की।
प्रशासन से की गई मांग
प्रधान और ग्रामीणों ने मांग की कि भूमि से फूस की बनी अवैध झोपड़ियों को हटवाकर उसे कब्जा मुक्त कराया जाए। उन्होंने इस पर शीघ्र कार्रवाई करने की आवश्यकता भी जताई, ताकि पंचायत की सार्वजनिक संपत्ति सुरक्षित रह सके।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चकबंदी अधिकारी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी और यदि अवैध कब्जा प्रमाणित होता है तो उसे हटाया जाएगा।
स्थानीय स्तर पर असर
गांव के निवासियों में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है। जबकि कुछ लोग पंचायत की संपत्ति की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों की सराहना कर रहे हैं, वहीं प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि ऐसे मामलों में सख्त और समयबद्ध कार्यवाही की जाए।