कानपुर में घर में घुसकर युवक और उसके पिता पर हमला, सीसीटीवी फुटेज से हुई हमलावरों की पहचान

कानपुर। उत्तर प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण का दावा करने वाली कमिश्नरेट पुलिस व्यवस्था इन दिनों सवालों के घेरे में है। बीते दिनों कानपुर में हुई आपराधिक घटनाएं यह संकेत दे रही हैं कि अपराधियों में पुलिस का डर अब कम होता जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण गोविंद नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक परिवार पर आधी रात को हमला कर दिया गया।
रात के सन्नाटे में हुआ हमला

घटना बुधवार देर रात की है। गोविंद नगर के ईडब्ल्यूएस कॉलोनी निवासी अनिल भाटिया अपने बेटे शीलू भाटिया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में रह रहे थे। रात का खाना खाकर सभी लोग सोने जा ही रहे थे कि तभी किसी आहट पर शीलू ने दरवाजा खोला। दरवाजा खुलते ही कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
पिता भी बने हमले का शिकार

शीलू के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब अनिल भाटिया बाहर आए, तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उन पर भी हमला कर दिया। इस पूरी घटना के दौरान शीलू और उनके पिता को गंभीर चोटें आईं।
हमलावरों में एक युवती भी शामिल

शीलू भाटिया के अनुसार, हमलावरों की संख्या लगभग डेढ़ दर्जन थी, जिनमें से एक युवती भी शामिल थी। हालांकि, शीलू का कहना है कि वह हमलावरों को पहचान नहीं पाए और हमला क्यों किया गया, इसका कारण भी अज्ञात है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे हमलावर

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें कुछ हमलावर भागते हुए दिखाई दिए। यह फुटेज अब पुलिस जांच का आधार बन रहा है।
पुलिस कार्रवाई में जुटी

गोविंद नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ हमलावरों की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना के पीछे का कारण भी सामने आ जाएगा।