
रिपोर्ट – अंजनी शर्मा
कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो और ऑटो की टक्कर में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना जवाहर नाला के पास हुई, जब बोलेरो ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी और खुद जाकर हाइवे किनारे लगी गार्ड रेलिंग से टकरा गई।
राहगीरों ने दी सूचना, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। सजेती पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एनएचआई की एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को घाटमपुर सीएचसी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गीता देवी, उनके बेटे आदित्य, भवानीदीन, प्रदीप और रेनू की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों की पहचान और स्थिति
घायलों की पहचान रामलखन (रामपुर निवासी), गीता देवी और उनका 6 वर्षीय बेटा आदित्य (निबियाखेड़ा), भवानीदीन (हमीरपुर), अनुज (निबियाखेड़ा), प्रदीप और उसकी पत्नी रेनू (सजेती) के रूप में हुई है। शेष घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है और उनका उपचार जारी है।

पुलिस जांच में जुटी, आगे की कार्रवाई तहरीर के बाद
सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि सभी घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच जारी है और तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।