कानपुर में नरवल मोड़ पर भीषण सड़क हादसा, गैस लदे वाहन में घुसी कार, चालक गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट – नीरज तिवारी
कानपुर: महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवल मोड़ पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा उस समय हुआ जब इंडेन गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में पीछे से आ रही एक कार तेज गति से आकर टकरा गई। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से गैस लदे ट्रक के पीछे घुस गया, जिससे चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से कार को हटाकर चालक को बाहर निकाला गया।

पुलिस ने तत्काल पहुंचाकर कराया इलाज
बाहर निकालने के बाद जब कार चालक की स्थिति देखी गई, तो वह गंभीर रूप से घायल था। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उसे सरसौल स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए ट्रैफिक सामान्य कर दिया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि तेज गति और ब्रेक न लगने के चलते यह हादसा हुआ।