बिल्हौर के बिरहाना गांव में घरवालों की नींद के बीच चोरों ने उड़ा लिए लाखों के जेवर और नगदी

रिपोर्ट – पुनीत कुमार
कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र के बिरहाना गांव में बीती रात एक बड़ा चोरी का मामला सामने आया है। यहां चोरों ने घर के लोगों के सोते समय छत के रास्ते घर में घुसकर लाखों रुपये की नकदी और करीब पांच लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। चोरी का खुलासा उस समय हुआ जब रात में महिला की आंख खुली और दरवाजा खुला पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना बिल्हौर कस्बे से दो किलोमीटर दूर ककवन रोड पर बसे बिरहाना गांव की है। यहां के निवासी अशोक कुमार प्रजापति, जो किराना व्यवसायी हैं, रोज की तरह बुधवार रात लगभग 9:30 बजे दुकान बंद कर अपने परिवार के साथ घर लौटे।

परिवार ने छत पर भोजन कर रात 11 बजे सोना शुरू किया। लगभग 12:30 बजे पत्नी संतोषी की आंख खुली तो उन्होंने घर के मुख्य कमरे का दरवाजा खुला देखा।

संतोषी ने अपनी बेटी को जगाया और नीचे उतरने पर पाया कि जीने का दरवाजा भी खुला हुआ है। नीचे पहुंचकर देखा गया कि अलमारी और बक्से के ताले टूटे पड़े थे, और सारा सामान बिखरा हुआ था।
चोरी हुआ सामान
पीड़ित के अनुसार, चोर 1,30,000 नकद और सोने-चांदी के जेवरात जिसमें हार, अंगूठी, झुमकी, पायल, तोड़िया, बाला आदि शामिल थे, करीब 5 लाख की कीमत का सामान लेकर फरार हो गए।
पुलिस सूचना में देरी और लापरवाही की चर्चा
परिजनों का कहना है कि रात में कई बार 112 पर कॉल किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। सुबह स्थानीय थाने में सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

वहीं, स्थानीय लोगों का मानना है कि चोरी में गृहस्वामी की लापरवाही भी एक बड़ा कारण रही। न तो अलमारी और बक्सों में ताले लगे थे, न ही जीने का दरवाजा बंद किया गया था। इससे चोरों को बिना किसी रुकावट के अंधेरे और सड़क की आवाज़ों का फायदा उठाकर चोरी करने में आसानी हुई।