कानपुर में मां की डांट से नाराज़ होकर भागी बच्ची, पुलिस ने सेंट्रल स्टेशन से किया बरामद

रिपोर्ट – नीरज तिवारी
कानपुर: एक 8 वर्षीय बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया, जिसने कुछ समय के लिए इलाके में हड़कंप मचा दिया। हालांकि, पुलिस की सक्रियता और तकनीकी निगरानी के चलते बच्ची को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया।
यह घटना चकेरी थाना क्षेत्र के सफीपुर प्रथम की है, जहां बांगरमऊ, उन्नाव निवासी सुशील, जो सब्जी विक्रेता हैं, अपनी पत्नी लाली और बच्चों के साथ किराए पर रहते हैं। उनकी बेटी रामरानी, जो कक्षा एक की छात्रा है, 18 जून की सुबह मां की डांट से नाराज़ होकर घर से निकल गई।

डांट से नाराज़ होकर निकली घर से
सुशील ने बताया कि उनकी पत्नी ने सुबह लगभग नौ बजे रामरानी को खेलने के कारण डांट दिया था, जिससे आहत होकर वह घर से चली गई। जब काफी देर तक वह नहीं लौटी, तो परिजनों ने पहले खुद उसकी तलाश की। लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
200 CCTV कैमरों की मदद से मिली सफलता
थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि बच्ची की तलाश में पुलिस ने करीब 200 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। कई स्थानों की गतिविधियों का विश्लेषण करने के बाद आखिरकार कानपुर सेंट्रल स्टेशन से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।