रमईपुर जिला पंचायत में लोकप्रिय हो रहे युवा नेता जैन यादव, शरबत वितरण कार्यक्रम में मिला सम्मान

रिपोर्ट – शिवा शर्मा
कानपुर: रमईपुर जिला पंचायत क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। जहां कई प्रत्याशी अपनी दावेदारी को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं, वहीं युवा नेता जैन यादव जनता के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

दलेलपुर में शरबत वितरण कार्यक्रम बना चर्चा का केंद्र
बुधवार को ग्राम दलेलपुर में आयोजित शरबत वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए जैन यादव को ग्रामीणों ने विशेष सम्मान प्रदान किया। यह कार्यक्रम न केवल सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बना, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट हुआ कि जैन यादव जनता के बीच कितनी गहरी पकड़ बना चुके हैं।

सबसे युवा प्रत्याशी, सबके दिलों में जगह
ज्ञात हो कि जैन यादव रमईपुर क्षेत्र के सबसे युवा जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार हैं। बावजूद इसके, उनके व्यवहार में परिपक्वता और जनसंपर्क में अनुभव साफ देखा जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद के दौरान कहा,

“आप सभी का जो प्यार और स्नेह मिला है, वह मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मैं सदैव आपके बीच ऐसे ही बना रहूं, यही प्रार्थना है।”
वरिष्ठजन भी कर रहे समर्थन
कार्यक्रम में उपस्थित रहे अनेक वरिष्ठ जन व सामाजिक कार्यकर्ता जैसे दिलीप कुमार पांडेय (गार्जियन रूप में), देवसर पूरन सिंह (पूर्व प्रधान), भूरा जी, राजाराम साहू, बाबा जी कुशवाहा, शिवपाल प्रधान, पुन्ना भैया, मौजी दादा जी, रामभजन, राजे पाल जी और रामकुमार जी आदि ने जैन यादव के प्रति अपना समर्थन और स्नेह व्यक्त किया।