कानपुर रिंग रोड निर्माण से पहले किसानों की भूमि खाली कराने की कार्रवाई शुरू, प्रशासन मुस्तैद

रिपोर्ट – नीरज तिवारी
कानपुर। बहुप्रतीक्षित रिंग रोड परियोजना के लिए ज़मीन को खाली कराने की प्रक्रिया अब तेज़ हो गई है। एसडीएम नरवल विवेक मिश्रा की अगुवाई में यूपीएसआईडीसी छतमरा से चकेरी के बीच भूमि पर कब्जा हटवाने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे रिंग रोड निर्माण कार्य समय पर शुरू हो सके।
पुलिस बल और प्रशासनिक टीम ने संभाली कमान
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा के नेतृत्व में पूर्वी जोन के कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और निरीक्षण किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी मौके पर तैनात की गई हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

जेसीबी और राजस्व विभाग की टीम सक्रिय
जमीन खाली कराने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम जमीन की नापजोख में जुटी रही, जिससे आने वाले समय में किसी तरह का विवाद न उत्पन्न हो।
किसानों में आंशिक असंतोष
हालांकि, कुछ किसानों की ओर से असंतोष की आशंका ज़रूर बनी हुई है, जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। न्याय संगत मुआवजा और संवाद के माध्यम से समाधान की प्रक्रिया भी आगे बढ़ाई जा रही है।
