शिवराजपुर में आयोजित हुआ मोबाइल कोर्ट, ग्राम न्यायालय ने सुनवाई कर ग्रामीणों के विवादों में कराया समझौता

रिपोर्ट – पुनीत कुमार
कानपुर: शिवराजपुर ब्लॉक परिसर में गुरुवार को ग्राम न्यायालय बिल्हौर की ओर से सचल न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय को सुलभ बनाना और छोटे विवादों का स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित करना था।

इस मोबाइल कोर्ट की अध्यक्षता ग्राम न्यायालय मजिस्ट्रेट विकास कुमार ने की। उनके साथ नायक तहसीलदार रंजीत यादव, राजस्व निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी, ग्राम सचिव अंजली पांडे और राजेश पाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
विवादों का निष्पक्ष समाधान और आपसी समझौते
मोबाइल कोर्ट में डुडवा जमौली गांव निवासी रेशमा और उत्तम अग्निहोत्री तथा अवनीश के बीच चल रहे विवाद को सुनकर समझौते के आधार पर सुलझाया गया। इसी प्रकार, ताकीपुर (चौबेपुर) के शिव बालक राज नारायण और राम बालक, कैलाश, राजन लाल के बीच खेत के अतिक्रमण से संबंधित विवाद को भी आपसी सहमति से समाप्त किया गया।

दोनों मामलों में सहमति के बाद क्लोजर रिपोर्ट दर्ज की गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मोबाइल कोर्ट ग्रामीणों के लिए त्वरित और सौहार्दपूर्ण न्याय का माध्यम बन रही है।
न्याय की पहुंच को ग्रामीणों तक लाने की पहल
मजिस्ट्रेट ने दो ऐसे प्रकरणों को भी चिह्नित किया जो उनकी अधिकार-सीमा से बाहर थे, और उन्हें उच्च स्तर पर भेजने की बात कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वादी-प्रतिवादी, अधिवक्ता और ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।