
रिपोर्ट – नीरज तिवारी
कानपुर: सोमवार रात को एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, जिसमें एक युवक फिल्मी अंदाज में मुंह में सिगरेट लगाए खुलेआम देसी तमंचे से फायरिंग करता नजर आया। यही नहीं, वह वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दिया। वीडियो के वायरल होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए यह एक गंभीर चुनौती बन गया।

पुलिस ने 12 घंटे में की पहचान और गिरफ्तारी
हालांकि, वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी। अगले ही दिन यानी बुधवार सुबह युवक की पहचान कर ली गई। पुलिस को जानकारी मिली कि यह युवक कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां इलाके का निवासी है।

आरोपी की पहचान और बरामदगी
जांच में आरोपी की पहचान गांधी ग्राम निवासी सुरेंद्र सिंह यादव उर्फ ‘फौजी’ के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के साथ-साथ उसके पास से 315 बोर का एक देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

समरसेबल लगवाने की खुशी में की फायरिंग
सनिगवां चौकी प्रभारी अंकित खटाना ने जानकारी दी कि आरोपी सुरेंद्र ने हाल ही में इलाके में नया प्लॉट बनवाया था, जिसमें मंगलवार को नया समरसेबल लगवाया गया था। इसी खुशी में उसने शराब के नशे में फायरिंग की। हालांकि, अब वह सलाखों के पीछे पहुंच चुका है।