
Kanpur News : कानपुर के घाटमपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना में डेढ़ साल का मासूम बच्चा पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। बच्चे की हालत बिगड़ने पर तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे गंभीर अवस्था में हैलेट अस्पताल भेजा गया।
40 मिनट में इलाज शुरू
घटना के बाद हालात बेहद नाजुक थे, लेकिन प्रशासन की तत्परता और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से 15 मिनट के भीतर बच्चे को हैलेट मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया गया। डॉक्टरों ने भी बिना देरी किए महज 40 मिनट में इलाज शुरू कर दिया।
एसडीएम की पहल अहम रही
मासूम की जान बचाने में घाटमपुर एसडीएम की पहल अहम रही। बताया जा रहा है कि यदि 15 मिनट की और देरी हो जाती, तो बच्चे की जान बचाना मुश्किल हो सकता था।
बच्चा खतरे से बाहर
फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार बच्चा अब खतरे से बाहर है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन व मेडिकल टीम का आभार जताया। यह घटना प्रशासनिक सतर्कता और आपदा में त्वरित कार्रवाई की मिसाल बन गई है।