
Karni Sena Protest : समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के राज्य सभा में मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर दिए बयान को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। करणी सेना ने राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा आवास पर हमला कर दिया। बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता जबरन पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ते हुए रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला करने पहुंच गए। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान न सिर्फ कुर्सियां तोड़ी गई बल्कि आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।
टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन
मेवाड़ के शासक राणा सांगा ने की थी विवादित टिप्पणीजानकारी के मुताबिक, पुलिस और करणी सेना के बीच जमकर मारपीट हुई है। करणी सेना ने आवास के बाहर लगे गेट को तोड़ा जिसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। बता दें, समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद रामजी लाल सुमन ने मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर बीते 21 मार्च को विवादित टिप्पणी की थी। रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार कहा था। इसके बाद से ही रामजी लाल सुमन का विरोध हो रहा था। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई बड़े नेताओंने रामजी लाल सुमन के बयान पर आपत्ति जताई थी। बता दें, करणी सेना ने रामजी लाल सुमन के खिलाफ इनाम का भी एलान किया था। करणी सेना ने घोषणा की थी कि सांसद रामजी लाल सुमन के मुंह पर कालिख पोतने और उन्हें जूते मारने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
सफाई में कही थी ये बात
आपको बता दे की राज्यसभा में दिए गए अपने बयान पर सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था, ‘बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था। यह एक ऐतिहासिक तथ्य है। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हर बार कहा जाता है कि भारत के मुसलमानों के डीएनए में बाबर है। भारत के मुसलमान मुहम्मद साहब (पैगंबर मुहम्मद) को अपना आदर्श मानते हैं और सूफी परंपरा का पालन करते हैं। मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।’