Latest News: IPS अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर सूचना मंत्रालय ने News18 को भेजा नोटिस, रुबिका लियाक़त पर उठे सवाल

नई दिल्ली।
वरिष्ठ रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने टीवी एंकर रुबिका लियाक़त के खिलाफ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि रुबिका लियाक़त समाचार प्रस्तुत करते समय सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करती हैं।
इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने News18 चैनल को नोटिस जारी किया है। मंत्रालय ने चैनल से इस मामले में जवाब माँगा है और स्पष्टीकरण देने को कहा है कि एंकर की भूमिका में निष्पक्षता का पालन क्यों नहीं किया गया।
क्या है मामला?
अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि रुबिका लियाक़त अपनी एंकरिंग में तथ्यों की अपेक्षा राय आधारित और पक्षपातपूर्ण भाषा का उपयोग करती हैं। उनका कहना है कि एक पत्रकार या एंकर का कर्तव्य निष्पक्षता बनाए रखना होता है, लेकिन बार-बार यह देखा गया है कि एंकर का रुख कुछ खास राजनैतिक दलों के प्रति नरम और दूसरों के प्रति कठोर होता है।
मंत्रालय की कार्रवाई
शिकायत के आधार पर सूचना मंत्रालय ने इस विषय में कार्रवाई करते हुए News18 को औपचारिक नोटिस भेजा है। चैनल से यह भी पूछा गया है कि क्या उन्होंने आचार संहिता और प्रसारण नियमों का पालन किया है या नहीं।
रुबिका लियाक़त की नौकरी पर संकट?
इस नोटिस के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि रुबिका लियाक़त की नौकरी पर खतरा मंडरा सकता है। हालांकि, अभी तक चैनल या रुबिका लियाक़त की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।