यूपी
Lucknow : लखनऊ में मशहूर छप्पन भोग दुकान पर GST का छापा, टैक्स चोरी के आरोप

Lucknow : लखनऊ के कैंट स्थित छप्पन भोग मिष्ठान शॉप पर सेंट्रल GST विभाग की टीम ने छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी टैक्स चोरी की शिकायत के बाद की गई थी।
छापेमारी में क्या हुआ?
छापे के दौरान GST अधिकारियों ने दुकान से कागजात और इलेक्ट्रॉनिक डेटा जब्त किया है। अफसरों ने काउंटर का काम कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, हालांकि बाद में इसे फिर से चालू कर दिया गया। कई लोगों को नोटिस जारी किए गए है, जिनसे अब जवाब मांगा जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों की मानें तो, GST कि यह कार्रवाई एक लंबी जांच का हिस्सा हो सकती है, जिसमें अन्य मिष्ठान शॉप्स के खिलाफ भी जांच की जा सकती है।