स्वास्थ्य

Health : सेहजन से बना पाउडर है जादुई…डायबिटीज से लेकर ब्लड प्रेशर तक, हर रोग करे दूर, झड़ते बालों के लिए भी है वरदान

Health : सेहजन से बना पाउडर है जादुई…डायबिटीज से लेकर ब्लड प्रेशर तक, हर रोग करे दूर, झड़ते बालों के लिए भी है वरदानसहजन के पत्तों से बनने वाला पाउडर कई लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है. शरीर की कई बीमारियों को आप इस पाउडर की मदद से ठीक कर सकते हैं. सहजन के पत्ते और सहजन की टहनियों दोनों ही बेहद खास औषधि के रूप में उपयोग हो सकती है.

सहजन के सेहत के लिए फायदे
सहजन एक बेहद गुणकारी पौधा है इस पेड़ के विभिन्न भाग कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. यही वजह है कि इसके हर भाग को कई प्रकार से उपयोग किया जाता है. इसका इस्तेमाल सदियों से दवा के रूप में किया जाता है. सहजन की पत्तियां ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में वजन घटाने में आंख से संबंधित रोग मोच गठिया बात सटिका आदि रोगों में बेहद लाभदायक होता है. वहीं इसके फूल कफ व पेट के रोगों में विशेष फायदेमंद होते हैं.

डायबिटीज को भी करेगा कंट्रोल
आयुर्वेदिक सलाहकार बताते हैं कि सहजन के पत्तों और इन पत्तों के बनाए गए पाउडर को इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में भी उपयोग किया जाता है. पत्तियों को सुखाकर बनने वाला या पाउडर कैल्शियम आयरन पोटेशियम और कई महत्वपूर्ण विटामिन से भरपूर होते हैं. यह पाउडर मलेरिया और टाइफाइड बुखार से लेकर डायबिटीज व अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है.

झड़ते बाल को रोकने के लिए करें उपयोग
सहजन की पत्तियों का पाउडर बनाने के लिए इसे सबसे पहले सुखाकर और उसके बाद पीसकर इसका पाउडर बनाया जाता है, जो सालों तक खराब नहीं होता. यह हर बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है. इसको आप चाय के साथ भी पी सकते हैं. वहीं अगर किसी को बाल झड़ने की समस्या है तो सहजन के पत्ते का बना हुआ या पाउडर उनके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.

UP Now

Upnownews.com एक स्वतंत्र न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button