
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सोमवार सुबह एक पीतल फैक्ट्री में आग लगने की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे कटघर थाना क्षेत्र के प्रभात मार्केट, मंजू नगर स्थित मंगला हैंडीक्राफ्ट नामक फैक्ट्री में हुआ।हालांकि, समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों और 10 फायर फाइटर्स की टीम ने आग पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जो कि राहत की बात रही।

कैसे लगी आग, क्या रही वजह?
प्रारंभिक जांच में आग लगने की संभावित वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फैक्ट्री के भीतर मौजूद पीतल और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने तेजी से फैलाव लिया, लेकिन स्थानीय निवासियों की सूझबूझ और त्वरित सूचना से अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच गया।

फायर ब्रिगेड की तत्परता ने बचाई जानें
फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना किसी देरी के आग बुझाने का काम शुरू किया। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, अगर कुछ और मिनट देरी होती, तो आग आसपास की रिहायशी बस्तियों तक पहुंच सकती थी। यही नहीं, दमकल कर्मियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि धुएं और लपटों के बीच किसी व्यक्ति को कोई नुकसान न पहुंचे।

फैक्ट्री के मालिक और अगली कार्यवाही
फैक्ट्री मालिक राकेश कुमार ने बताया कि आग लगने के समय फैक्ट्री में सीमित कर्मचारी ही मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रशासन ने फैक्ट्री की विद्युत व्यवस्था और सुरक्षा मानकों की समीक्षा के आदेश भी दिए हैं।