देशनई दिल्ली

Padma Awards-2026 : पद्म पुरस्कार-2026 के लिए नामांकन शुरू, जानें अंतिम तारीख और पूरी प्रक्रिया, इस तरह आप भी कर सकते हैं अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस

नई दिल्‍ली – Padma Awards-2026 : देश में अगले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्‍कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पुरस्‍कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन और सिफारिशें 15 मार्च 2025 से शुरू हो गई हैं और अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 तक है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त किया जाएगा।

‘उत्‍कृष्‍ट कार्य’ के लिए सम्‍मान

पद्म पुरस्‍कारों में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में शामिल हैं। 1954 में स्‍थापित इन पुरस्‍कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। इन पुरस्‍कारों के अंतर्गत ‘उत्‍कृष्‍ट कार्य’ के लिए सम्‍मानित किया जाता है। पद्म पुरस्‍कार कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों/विषयों में विशिष्‍ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं। इन पुरस्‍कारों के लिए जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति पात्र हैं। हालांकि चिकित्‍सकों और वैज्ञानिकों को छोड़कर अन्‍य सरकारी सेवक, जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी सेवक भी शामिल है, पद्म पुरस्‍कारों के पात्र नहीं हैं।

इसके लिए यह है पात्रता

जाति, व्यवसाय, पद या लैंगिक भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं। डाक्टरों और विज्ञानियों को छोड़कर किसी भी सार्वजनिक उपक्रम के साथ काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं हैं।

पोर्टल पर दर्ज करना होगा विवरण

इस संबंध में विस्तृत जानकारी गृह मंत्रालय की वेबसाइट और पद्म पुरस्कार के पोर्टल पर ‘पुरस्कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत उपलब्ध है।

इन पुरस्कारों से संबंधित नियम भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सिफारिशें https://awards.gov.in पर ऑनलाइन प्राप्‍त की जाएंगी। वहीं इस संबंध में विस्‍तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट (https://mha.gov.in) पर ‘पुरस्‍कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत और पद्म पुरस्‍कार पोर्टल (https://padmaawards.gov.in) पर उपलब्‍ध हैं।

सच्चे नायकों को मिले मान्यता

गृह मंत्रालय ने अपील की है कि समाज के ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें नामांकित किया जाए जिन्होंने बिना किसी प्रचार के जनसेवा में विशेष योगदान दिया है। इससे देश के सच्चे नायकों को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान मिलेगा।

UP Now

Upnownews.com एक स्वतंत्र न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button