डॉ. संजय निषाद का बड़ा बयान: भाजपा ने दरवाजा बंद किया तो दूसरी पार्टी का थाम सकते हैं दामन

रिपोर्ट – शिवा शर्मा
कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद ने 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण राजनीतिक संकेत दिए हैं। शुक्रवार को कानपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर भाजपा साथ नहीं देती तो वे किसी अन्य राजनीतिक दल का भी साथ ले सकते हैं।
2027 चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरणों के संकेत
डॉ. संजय निषाद ने कहा, “जब तक हमारे पास अपनी राजनीतिक ताकत और जनसमर्थन की सेना नहीं होगी, भाजपा हमें गंभीरता से नहीं लेगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब समाजवादी पार्टी ने दरवाजा बंद किया था, तब भाजपा ने साथ दिया था, लेकिन अगर अब भाजपा दरवाजा बंद करती है, तो कहीं और जाना ही पड़ेगा।

जातिगत जनगणना की वकालत
उन्होंने जातिगत जनगणना को जरूरी बताया और कहा कि 2013 तक विमुक्त जातियों को सभी सुविधाएं मिलती थीं, लेकिन कुछ लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ और। निषाद समाज को उनका हक दिलाने के लिए संविधानिक आधार पर आवाज उठाई जाएगी।
इटावा घटना पर मंत्री का बयान
इटावा में हुई हालिया घटना को लेकर मंत्री ने कहा कि पूजा-पाठ करना हर नागरिक का अधिकार है। उन्होंने घटना को निंदनीय बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। डॉ. निषाद ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने का कार्य करती हैं।