
Sambhal Violence : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत 22 आरोपियों को समन जारी किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, समन के बावजूद कई आरोपी फरार हैं और भूमिगत हो चुके हैं।
गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी
पुलिस अब इन फरार आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कराने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में केस से जुड़ी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जो अदालत में प्रस्तुत की जाएगी। हिंसा के दौरान पत्थरबाजी, आगजनी, तोड़फोड़ और पुलिस बल पर हमले जैसी गंभीर वारदातें सामने आई थीं। इन मामलों में नामजद कई आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
पुलिस की टीमें लगातार दे रही दबिश
पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, जबकि खुफिया निगरानी भी बढ़ा दी गई है। संभल में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ऐहतियातन भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, विपक्षी दल इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं, जबकि प्रशासन इसे कानून व्यवस्था का सवाल मानकर कठोर कदम उठाने की बात कह रहा है।
30 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी हुए थे घायल
आपको बता दें कि 19 नवंबर 2024 को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में हरि हर मंदिर के दावे को लेकर वाद दायर किया गया था, जिसके बाद 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में चार लोगों की जान गई थी, जबकि 30 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हुए थे।