देशनई दिल्लीमहाराष्ट्रविदेशव्यापार

Share Market : भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आरबीआई एमपीसी पर निवेशकों की निगाहें, दिखें खतरे के संकेत?

Share Market : कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को लाल निशान में हुई। सुबह 9: 40 पर सेंसेक्स 356 अंक या 0.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 73,870 और निफ्टी 129 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,405 पर था। आरबीआई एमपीसी के फैसलों का ऐलान 10 बजे गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती कर सकता है। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट बनी हुई है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 539 अंक या 1.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 49,298 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 165 अंक या 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,223 पर था।

चीन अमेरिका के बीच टैरिफ ट्रेड वॉर की शुरुआत

पिछले सप्ताह चीन द्वारा घोषित 34 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में अमेरिका ने चीन से आयात पर अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अब चीनी आयात पर अमेरिकी टैरिफ 104 प्रतिशत हो जाएगा। ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ ने मंदी की आशंकाओं को बढ़ा दिया है और यह अमेरिकी बाजारों में लगातार हो रही गिरावट की अहम वजह है।

कैसा था कल का मार्केट

बता दें कि बीते मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छा रिबाउंड करते हुए तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुआ था। निफ्टी इंडेक्स 374 अंक चढ़कर के 22535 के लेवल पर और सेंसेक्स इंडेक्स 1089 अंक जंप करके 74227 पर बंद हुआ था।

गिफ्ट निफ़्टी और इंडिया Vix से रेड सिग्नल

गिफ्ट निफ़्टी इंडेक्स बुधवार की सुबह 241 अंक या 1.07 फ़ीसदी गिरकर के 22357 के लेवल पर खुला है जो संकेत दे रहा है कि आज दलाल स्ट्रीट की ओपनिंग भी गिरावट के साथ हो सकती है इसके अलावा दूसरी तरफ इंडिया Vix इंडेक्स भी मार्केट में इन्वेस्टर्स के मन में डर की संभावना को दिखा रहा है इंडिया Vix इस समय 20.44 के लेवल पर है।

UP Now

Upnownews.com एक स्वतंत्र न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button