Shubham Dwivedi Kanpur : कानपुर में शुभम के परिवार से मिले सीएम योगी, बोले- आतंकियों को उनकी सजा जरूर मिलेगी

Shubham Dwivedi Kanpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम द्विवेदी उन, 28 लोगों में से एक हैं, जिनको पहलगाम में आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। शुभम के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम कश्मीर के अंदर पर्यटकों के साथ जो आतंकी हमला हुआ है। कानपुर का एक परिवार उस आतंकी हमला का शिकार हुआ। शुभम द्विवेदी की दो महीने पहले ही संपन्न हुई थी। घटना बताती है की आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है।
सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में ने कहा
मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा, ’22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें कानपुर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। शुभम द्विवेदी, जिनकी शादी दो महीने पहले ही हुई थी, इस आतंकी हमले में शहीद हो गए। यह आतंकवादियों द्वारा किया गया एक बहुत ही कायराना हमला है और यह दर्शाता है कि आतंकवाद अब अपने अंतिम सांसें गिन रहा है। इस प्रकार की घटनाएं भारत जैसे देश में कतई स्वीकार्य नहीं हैं। केंद्र सरकार की कार्रवाई आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोंकने का कार्य करेगी।’
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा – योगी
सीएम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आतंकवाद की समस्या को सुलझाने के लिए आगे के कदम उठाए जाएंगे। देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता पर विश्वास रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैंने शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की है। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न होगी। शुभम द्विवेदी परिवार के इकलौते बेटे थे। परिवार शोक में है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं यह भी आश्वस्त करता हूं कि इस भयावह घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। यह डबल इंजन सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।’