Sitapur Journalist Murder : सीतापुर पत्रकार हत्याकांड में SO लाइन हाजिर, चौकी प्रभारी समेत तीन निलंबित

Sitapur Journalist Murder : दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में थानाध्यक्ष महोली विनोद कुमार मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी चक्रेश मिश्र ने पड़रखा चौकी प्रभारी सतीश चंद्र तथा सिपाही राजकुमार और नरेंद्र को भी निलंबित किया है।
हेमपुर ओवरब्रिज पर राघवेंद्र को गोली मारी गई थी, जो कि इसी चौकी के अंतर्गत आता है। हत्याकांड की तेजी से चल रही पड़ताल के दौरान सोमवार को 13 और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस तरह से अब तक चार लेखपालों समेत 25 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कई पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस
विभिन्न बिंदुओं पर जांच के लिए लगाई गई पुलिस की 15 टीमों ने अब तक अन्य 16 संदिग्धों से भी पूछताछ की है। सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची एसटीएफ ने भी सक्रिय मिले फोन का विवरण खंगाला। हाईवे पर लगे 50 कैमरों से हत्या के समय की एक घंटे की रिकॉर्डिंग जांच के लिए ली गई है, जिनकी गहराई से जांच हो रही है।घटना के बाद गुजरी थार पर भी जांच टीम की नजर है।