Tahawwur Rana : NIA को मिली तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड, अब NIA करेगी पूछताछ

Tahawwur Rana : 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका से भारत लाया गया। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर शाम 6.22 बजे उसकी फ्लाइट उतरी। जिसके बाद मेडिकल जांच के बाद NIA ने उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त नजर आई। कोर्ट के बंद कमरे में हुई पेशी में NIA ने पुलिस हिरासत की मांग करते हुए पुख्ता सबूतों का हवाला दिया, जिनमें ईमेल्स शामिल हैं। NIA ने अदालत से कहा कि साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी की कस्टोडियल पूछताछ जरूरी है। NIA ने तहव्वुर राणा की 20 दिन की रिमांड की मांग की थी। जिसमे पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18 दिनों के लिए NIA की रिमांड पर भेज दिया है। राणा को 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड के रूप में गिरफ्तार किया गया था।
NIA 18 दिन तक तहव्वुर राणा को कस्टडी में रखेगी
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिनों की NIA हिरासत में भेजा गया। दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहव्वुर राणा के वकील ने कहा, ‘NIA ने 20 दिनों की हिरासत मांगी थी और काफी विचार-विमर्श के बाद अदालत ने 18 दिनों की हिरासत दी है। अगर NIA को और समय चाहिए तो वे आवेदन करें। मेडिकल टेस्ट के लिए (अदालत ने विशेष निर्देश दिए हैं), उन्हें (NIA) बताया गया है कि हिरासत में लिए जाने के बाद और रिमांड के अंत में अदालत में वापस लाने से पहले एक व्यापक मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। उनकी सभी मेडिकल आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाएगा।
NIA ने तहव्वुर राणा के खिलाफ पेश किए थे पुख्ता सबूत
NIA ने तहव्वुर राणा की कस्टडी मांगते हुए उसके द्वारा भेजे गए ईमेल समेत कई पुख्ता सबूत पेश किए थे। NIA ने अदालत से कहा था कि इस भयावह योजना का पता लगाने के लिए हिरासत में पूछताछ ज़रूरी है। NIA घातक आतंकवादी हमलों के योजनाकार के रूप में उसकी भूमिका की भी जांच करेगी।