
नई दिल्ली – सीने में दर्द और बेचैनी के शिकायत होने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को ऑल इंडिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उपराष्ट्रपति कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट पर है। रविवार को 73 वर्षीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। शनिवार की देर रात उपराष्ट्रपति को शरीर में बेचैनी और सीने में दर्द होने की शिकायत हुई थी। तुरंत हरकत में आए अधिकारियों द्वारा उपराष्ट्रपति को रविवार की तड़के तकरीबन 2:00 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाकर उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति की विभिन्न जांच चिकित्सकों द्वारा की जा रही है।