यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, 28 जून से ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया होगी शुरू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर सरकार ने तैयारियों की रफ्तार तेज कर दी है। ग्रामीण राजनीति में अहम माने जाने वाले इन चुनावों की प्रारंभिक सरकारी प्रक्रिया शनिवार, 28 जून से शुरू हो रही है।
शासन ने पंचायत चुनाव को लेकर एक विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण 28 से 30 जून के बीच किया जाएगा।

परिसीमन, आपत्तियों और पुनर्गठन की समयसीमा घोषित
इसके बाद, ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की प्रस्तावित सूची 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच तैयार कर प्रकाशित की जाएगी।
फिर, इन वार्डों पर आपत्तियां 4 जुलाई से 8 जुलाई के बीच दर्ज की जा सकेंगी। प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

गौरतलब है कि नई नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों के गठन एवं पुराने निकायों के सीमा विस्तार के चलते कई ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया जाना है।
सूत्रों के अनुसार, सभी जिलों से पुनर्गठन की प्राथमिक जानकारी मिल चुकी है, और अब निर्वाचन की दिशा में प्रक्रिया को अगले चरण में पहुंचाया जा रहा है।

पंचायत चुनाव अप्रैल या मई 2025 में संभावित
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल या मई 2025 में कराए जा सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने समय से पहले ही हर स्तर पर प्रशासनिक और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।