
Waqf (Amendment) Bill passed in Lok Sabha : लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया जिसमें वक्फ (संशोधन) विधेयक पिछले साल आठ अगस्त को लोकसभा में पेश किए जाने के बाद आठ अगस्त, 2024 को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया था।
लोकसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन बिल

वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है। देर रात इस विधेयक के लिए लोकसभा में वोटिंग की गई। वोटिंग के नतीजे सामने आए तो विधेयक के पक्ष में 288 वोट और विधेयक के विरोध में 232 वोट पड़े।