यूपी

Yogi Adityanath : सीएम योगी का ऐलान, प्रयागराज से हरिद्वार तक होगा गंगा एक्सप्रेस-वे

Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत मेरठ और सहारनपुर मंडल के 1261 युवाओं को ऋण वितरित किए। इसके बाद सीएम योगी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे के विस्तार का ऐलान भी उन्होंने किया है।

सीएम योगी ने कहा, “प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है कि सुरक्षा की बेहतर स्थिति, कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति के कारण आज प्रदेश में चारों ओर से निवेश आ रहा है। 15 लाख करोड़ से अधिक के  निवेश के प्रस्ताव को अब तक हम धरातल पर उतार चुके हैं।”

निवेश की कमी नहीं- सीएम

सीएम योगी ने कहा, ‘ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। हम युवा ऊर्जा से भरपूर युवा उद्यमी दे रहें हैं। प्रेम मोदी के मेकिंग इंडिया के अभियान को आगे बढ़ाएगा। 2047 में भारत विकसित भारत होगा। कोई रोक नहीं सकता। आठ साल के प्रदेश में डबल इंजन सरकार में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की बेहतर स्थित है। आज निवेश की कमी नहीं है।’

उन्होंने कहा कि 15 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव जमीनी स्तर पर उतार चुके हैं। साढ़े साथ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। सवा दो लाख करोड़ के यूपी के प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट कर रहें हैं। यूपी में बेरोजगारी की दर कम हुई है। गरीबी रेखा से लोगों को उभरने की घोषणा बजट में की है। आप अगली बार महाकुंभ के आयोजन में जाएंगे गंगा एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा।

दो कुंभ नगरियों को जोड़ने की तैयारी

मेरठ में सीएम योगी ने कहा, ‘गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद आप आठ घंटे में प्रयागराज जाइएगा। वहां डुबकी लगाइए बड़े हनुमान जी के दर्शन कर मेरठ वापस आइए। गंगा एक्सप्रेस वे को हरिद्वार तक ले जाने वाले हैं। हम दो कुंभ नगरियों को जोड़ेंगे। गंगा एक्सप्रेस वे को हरिद्वार तक ले जाने वाले हैं। मेरठ के लोग जो दिल्ली रहते थे मेरठ से ही अप-डाउन कर रहे हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अब सुरक्षा का संकट नहीं है, हर बेटी हर नौजवान सुरक्षित है। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को अक्टूबर नवंबर में कंप्लीट करके राष्ट्र को समर्पित कर दें। प्रयागराज महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालु पूरी दुनिया से आया। हम जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने जा रहें है। पश्चिमी यूपी पिछड़ने नहीं पाएगा, 1070 से ज्यादा युवाओं को ऋण वितरण किया है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button