
पटना: मशहूर शिक्षाविद् खान सर की शादी को लेकर इन दिनों पटना के राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। दरअसल, एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जब खान सर से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा तो माहौल हल्का-फुल्का हो गया।
▶ “क्या हुआ, ब्याह कब था?” – तेजस्वी यादव
पटना में आयोजित एक रिसेप्शन कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने खान सर से मुस्कुराते हुए पूछा, “क्या हुआ, ब्याह कब था?” इसपर उपस्थित लोग मुस्कुरा उठे और माहौल में चुटकी भर हास्य भर गया।
▶ “इंडिया-पाक कॉन्फ्लिक्ट के दौरान कर लिया सर” – खान सर
तेजस्वी यादव के सवाल पर खान सर ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “इंडिया-पाक कॉन्फ्लिक्ट के दौरान कर लिया सर।” इसके साथ ही उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में जोड़ा, “मॉडल भी आपकी ही पार्टी का था सर।”
▶ “चुपचाप से किया, बाद में बताना था” – खान सर
खान सर ने यह भी बताया कि शादी को लेकर वे अधिक प्रचार नहीं चाहते थे, इसलिए “चुपचाप से किया, बाद में बताना था।” उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान फैल गई।
▶ सियासी गलियारों में हलचल
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पटना के राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में खान सर की शादी की चर्चा ज़ोरों पर है। हालांकि खान सर ने इसे बेहद निजी और सहज अंदाज़ में संभाला।