
रिपोर्ट – सुहैल अंसारी
कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा अब तेजी पकड़ चुका है। इसी अभियान के अंतर्गत कानपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। रायपुरवा थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश सुनील उर्फ गिल्टी को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।
रात्रि गश्त के दौरान मुठभेड़
डीसीपी सेन्ट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिन संजय नाम के एक युवक को सुनील उर्फ़ गिल्टी ने गोली मार दी थी जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी, तभी बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली तो पुलिस की एक टीम सुनील उर्फ़ गिल्टी को गिरफ्तार करने गई हुई थी, जहां सुनील ने पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया था।

हालांकि, पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद बदमाश के पैर में गोली लग गई। मौके पर ही घायल होने के कारण पुलिस ने तुरंत उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
खुलासा: नाम, इनाम और आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और वह पिछले दिनों एक युवक को गोली मारने के मामले में फरार चल रहा था। सुनील के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और उसकी हिस्ट्रीशीट भी तैयार की जा चुकी है।

ऑपरेशन लंगड़ा के परिणाम
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि ऑपरेशन लंगड़ा कानपुर पुलिस के लिए सफल सिद्ध हो रहा है। यह अभियान अपराधियों को पकड़ने और शहर में शांति बनाए रखने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम बन चुका है।