कानपुर में दो बहनों से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने त्वरित जांच कर दर्ज की एफआईआर

रिपोर्ट – नीरज तिवारी
कानपुर: उत्तर प्रदेश में जहां सरकार नारी सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध दिखती है, वहीं कानपुर से सामने आया एक वायरल वीडियो समाज को झकझोर कर रख देता है। वीडियो में कुछ युवकों को दो लड़कियों पर बेल्ट से हमला करते हुए देखा जा सकता है, जबकि मौके पर कई लोग खड़े थे पर किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया।
पीड़िता ने खुद वायरल किया वीडियो
यह वीडियो किसी और ने नहीं, बल्कि पीड़िता ने खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ चकेरी थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि वह श्यामनगर पुल के पास की रहने वाली है और उसकी छोटी बहन को मोहल्ले के कुछ युवक बार-बार परेशान करते थे।

तहरीर में क्या कहा गया?
तहरीर के अनुसार, आर्यन प्रजापति, आदित्य और शानू प्रजापति नामक युवक उसकी छोटी बहन पर गलत नीयत रखते थे। बीते दिनों जब उसकी बहन पानी भरने गई थी, तो आरोपियों ने न केवल छेड़छाड़ की, बल्कि विरोध करने पर बेल्ट से पिटाई कर दी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वायरल वीडियो सामने आने के बाद थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बहनों का मेडिकल परीक्षण कराया और एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस कमिश्नर ने दिया ट्वीट पर जवाब

जैसे ही मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में आया, कई लोगों ने ट्विटर पर पुलिस कमिश्नर को टैग कर कार्रवाई की मांग की। इस पर कानपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से जवाब आया कि मेडिकल कराया गया है और कानूनी कार्रवाई प्रगति पर है।