कानपुर: पुलिस प्रताड़ना से आहत युवक ने की आत्महत्या, विधायक और डीसीपी की मौजूदगी में दो पुलिसकर्मी निलंबित

रिपोर्ट – अंजनी शर्मा
कानपुर: पुलिस प्रताड़ना से टूटे युवक ने लगाई फांसी, विधायक की पहल पर दो पुलिसकर्मी निलंबित
कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में पुलिस की कथित प्रताड़ना से आहत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला सजेती थाना क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर गांव का है, जहां जीतू निषाद नामक युवक ने पुलिस चौकी में मारपीट और जबरन वसूली से आहत होकर यह कठोर कदम उठाया। घटना के बाद स्थानीय विधायक सरोज कुरील के हस्तक्षेप से आरोपी चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
जीतू निषाद गुजरात के सूरत में प्राइवेट नौकरी करता था और बीते तीन महीने से गांव में अपने परिवार के साथ रह रहा था। उसकी पत्नी सुमन और तीन बेटियां हैं। कुछ दिन पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी अपने मायके बीरबल अकबरपुर चली गई।

सूत्रों के अनुसार, जीतू जब पत्नी को मनाने ससुराल गया, तो वहां उसके साथ बदसलूकी की गई। इसके बाद पत्नी के पिता, जो कि ग्राम प्रधान हैं, की शिकायत पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया।
पुलिस चौकी में मारपीट और 15 हजार की वसूली का आरोप
परिजनों के अनुसार, कोटरा गांव की अस्थायी चौकी में चौकी इंचार्ज और एक सिपाही ने जीतू को बुलाकर उसके साथ अभद्रता की और 15 हजार रुपये की मांग की। मजबूरी में जीतू के परिजनों ने घर में रखा गेहूं बेचकर यह रकम जुटाई और पुलिस को दी।

इस पूरी घटना से मानसिक रूप से टूट चुके जीतू ने घर पहुंचकर खुद को एक कमरे में बंद किया और फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया और फॉरेंसिक जांच के लिए बुलाया गया।
विधायक और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी परिजनों ने घाटमपुर विधायक सरोज कुरील को दी, जिन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी को भी मौके पर बुलाया। डीसीपी के निर्देश पर आरोपी दरोगा और सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
जांच के आदेश, कार्रवाई की उम्मीद
जैसे ही मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया, उन्होंने निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में रिश्वत लेने और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।