
रिपोर्ट – सुहैल अंसारी
कानपुर: जहाँ एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए सख्त प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों की गतिविधियाँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी संदर्भ में कानपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कर्नलगंज पुलिस ने की कार्रवाई
कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में जीआईसी विद्यालय की बाउंड्रीवाल के पास से पांच तस्करों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई की जानकारी एडीसीपी सेंट्रल योगेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर, महोबा और आसपास के जिलों में इसकी आपूर्ति करते थे।
तस्करों की पहचान और तरीका
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में चार महोबा के निवासी हैं जबकि एक बिहार से है। इनके नाम क्रमशः निरंजन सिंह, प्रवेन्द्र, धीरेन्द्र, नरेंद्र और रवि प्रकाश हैं। यह सभी पहले ट्रेन से उड़ीसा जाते थे, फिर बस से गांजा लेकर कानपुर पहुंचते थे।
भारी मात्रा में गांजा बरामद
पुलिस ने इन तस्करों के पास से कुल 27 किलो 580 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पहले से मौजूद है, जिससे इनके नेटवर्क के बड़े होने की संभावना भी जताई जा रही है।