कानपुर में सराफा व्यापारी से रंगदारी मांगने वालों ने चलाई गोली, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

रिपोर्ट – नीरज तिवारी
CCTV में कैद: कानपुर के सराफा व्यापारी से रंगदारी मांगने पर चलाई गई गोली, चार टीमें गठित
कानपुर।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जहां पुलिस कमिश्नरेट अपराध नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चला रहा है, वहीं अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में गोविंद नगर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सराफा व्यापारी से रंगदारी मांगने के बाद उस पर गोली चला दी गई। घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
इस तरह दिया गया वारदात को अंजाम
गोविंद नगर के क्यू ब्लॉक निवासी सराफा व्यापारी ने बताया कि वह हर रोज की तरह बीती रात अपनी दुकान बंद कर घर लौटे थे। जैसे ही वे घर के दरवाजे तक पहुंचे, तभी दो बाइक सवार हमलावर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए अचानक गोली चला दी। व्यापारी ने किसी तरह घर के भीतर भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत गोविंद नगर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तत्परता से की कार्रवाई
सूचना मिलते ही गोविंद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में सघन नाकाबंदी कराई। हर चौराहे और संभावित रूट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि, हमलावर बड़ी चालाकी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

CCTV फुटेज ने खोले राज
जांच के दौरान जब पुलिस ने पीड़ित के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली तो वारदात की पूरी सच्चाई सामने आ गई। बाइक सवारों की पहचान करने में मदद मिली और अब पुलिस इन्हीं फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
चार स्पेशल टीमें और सर्विलांस यूनिट सक्रिय
सहायक पुलिस आयुक्त दिलीप सिंह ने बताया कि इस गंभीर मामले की जांच और जल्द खुलासे के लिए चार स्पेशल टीमों का गठन किया गया है। साथ ही, सर्विलांस यूनिट को भी एक्टिव किया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।