
रिपोर्ट – विवेक कृष्ण दीक्षित
कानपुर में बाल कल्याण समिति द्वारा समर कैंप का आयोजन संपन्न, 1000 बच्चों ने लिया प्रशिक्षण
कानपुर। बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से कानपुर जिला बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बाल भवन में किया गया, जहां बच्चों की हस्त निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रहीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प को सराहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
25 वर्षों से निरंतर चल रहा है यह अभियान

कार्यक्रम के दौरान समिति के महामंत्री राजीव महाना ने बताया कि इस वर्ष यह 25वां समर कैंप था। उन्होंने बताया, “लगभग 1000 बच्चों ने इस कैंप में हिस्सा लिया। शिल्प कला, मार्शल आर्ट, नृत्य, गायन और अन्य रचनात्मक विधाओं में प्रशिक्षण देकर बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया।”
इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि बाल कल्याण समिति पिछले 25 वर्षों से लगातार ऐसे समर कैंप का आयोजन करती आ रही है, जिससे समाज में बच्चों को बेहतर अवसर मिल सके।
चिकित्सा सेवा भी बनी विशेष पहल
इस कैंप की एक विशेष पहल के तहत केपीएम अस्पताल की होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ. पंकज पांडे द्वारा बीते छह वर्षों से बच्चों को मुफ्त दवाओं का वितरण किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि “यह आयोजन सिर्फ बच्चों के मनोरंजन और शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक सकारात्मक प्रयास है, इसलिए हर साल इसमें भागीदारी करती हूं।”
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

समापन समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने नृत्य, गीत और मंचीय प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया।