
रिपोर्ट – सुहैल अंसारी
कानपुर में मोहन भागवत के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, DCP सेन्ट्रल ने किया स्थल निरीक्षण
कानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.आर.एस.) के सरसंघचालक मोहन भागवत जी के तीन दिवसीय प्रवास को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। कार्यक्रम का आयोजन मंगलम भवन, पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय, थाना नवाबगंज में किया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्रवण कुमार सिंह ने रविवार को कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया।
सुरक्षा, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान DCP श्रवण कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग सुविधा एवं अन्य जरूरी तैयारियों का गहनता से मूल्यांकन किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती के निर्देश दिए, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके अलावा, कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया। उन्हें सतर्क रहने तथा किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के दिशा-निर्देश भी दिए गए।
अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद
निरीक्षण के समय अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल और सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और पुलिस बल के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही।