UP News : कानपुर में रिटायर्ड कर्नल ने कैब ड्राइवर वासिफ के सामने कर दी वक्फ बिल की तारीफ, तभी ड्राइवर वसीम करने लगा गाली-गलौज, बुरी तरह मारपीट भी की

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कानपुर से लखनऊ कैब से जा रहे सेना के सेवानिवृत्त कर्नल सूर्यप्रताप सिंह मोबाइल फोन पर जब वक्फ संशोधन कानून पर बात कर रहे थे तो नाराज होकर चालक वसीम ने उनसे गाली-गलौज की और हमला कर दिया। चालक यहीं नहीं रुका कार रोककर अपने कुछ साथियों को बुलाया और फिर कर्नल सिंह की पिटाई की।
वीडियो हुआ वायरल
घटना के समय का वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। वीडियों में सेवानिवृत्त कर्नल सड़क पर लड़खड़ाते हुए एक युवक का पीछा करते दिख रहे हैं।
चल भी नहीं पा रहे थे रिटायर्ड अधिकारी
बताया जा रहा है कि उन्हें इतना पीटा गया कि वह चल नहीं पा रहे थे। समाचार एजेंसी प्रेट्र ने वीडियो के आधार पर बताया है कि वह नशे की हालत में थे। वह कानपुर के जिला सैनिक पुनर्वास कल्याण बोर्ड में अधिकारी के पद पर हैं। इस संबंध में उनसे बात करने का प्रयास किया, लेकिन फोन स्विच आफ था। घटना शनिवार देर रात अचलगंज थाना क्षेत्र में आजाद मार्ग चौराहे पर हुई। प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि तहरीर मिली है। चालक वसीम और उसके साथी आरिफ व अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वसीम कानपुर के बेगमपुरवा का रहने वाला है। आरिफ के पते के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
आपको बता दें कि मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और रिटायर्ड कर्नल को सड़क पर ही बेहोशी की हालत में पड़ा छोड़ दिया। मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल को अस्पताल में भर्ती करवाया।
इस पूरे मामले पर उन्नाव के एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया, ड्राइवर वासिफ और उसके दोस्त अनुज को गिरफ्तार किया गया है। वासिफ ने अपने साथी अनुज को बुलाया था। पूछताछ में आरोपियों का कहना है कि पूर्व जवान नशे में थे। मामले की जांच की जा रही है।