
Weather Update 20 March 2025 : यूपी, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मौसम संबंधी गतिविधियां होने की बात कही है। स्काईमेट ने बताया कि अगले 2 दिन बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार है।
दिल्ली में बारिश के आसार
दिल्ली के लिए आईएमडी ने दिन के दौरान तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। स्काईमेट के मुताबिक, 20 और 21 मार्च को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यह बारिश बहुत ही कम समय के लिए होगी। इस स्थिति को ‘टच एंड गो’ वाली बारिश कह सकते हैं। इसके बाद थोड़ा सा तापमान गिरेगा, लेकिन अगले सप्ताह से प्रचंड गर्मी का अलर्ट है। वहीं आपको बता दे की 21 मार्च से मौसम में बदलाव की संभावना है, जब आसमान साफ हो जाएगा और धूप तेज हो जाएगी। गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को कूलर और एसी का सहारा लेना पड़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 21 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके बाद तापमान में तेजी से वृद्धि होगी, और 24 मार्च तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
यूपी में एक बार फिर पूर्वांचल के हिस्सों में बारिश के आसार है। इस दौरान चमक गरज के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। मार्च में ही उत्तर प्रदेश में मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है। प्रदेश के कई इलाकों में दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 72 घंटों में मौसम पूरी तरह बदल सकता है। इस दौरान कई जिलों में बारिश, बादल गरजने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 21 मार्च को प्रदेश में मौसम सुहाना रहेगा। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।