
गोरखपुर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने थाने में किया आत्मसमर्पण, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के सहजनवां क्षेत्र के बाहिलपुर गांव में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद स्वयं थाने पहुंचकर इस वारदात की सूचना पुलिस को दी।
📍 थाने पहुंचकर कहा— “मेरे घर में लाश पड़ी है”
पुलिस के अनुसार, आरोपी अंगद शर्मा ने थाने पहुंचते ही बेहद शांत स्वर में कहा कि उसके घर में उसकी पत्नी की लाश पड़ी है। यह सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गए और तत्काल उसकी सूचना पर उसके घर पहुंचे। वहां बेड पर उसकी पत्नी नेहा का शव बरामद हुआ, जिसके बाद मामले की गहन जांच शुरू की गई।
🕵️ प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की आशंका
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अंगद ने संभवतः गला दबाकर नेहा की हत्या की है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अंगद को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
💔 प्रेम विवाह के दो साल बाद टूटा रिश्ता
जानकारी के अनुसार, अंगद और नेहा ने दो वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों अलग-अलग जाति से थे, इस कारण उनके परिवार इस विवाह के विरोध में थे। इसके बावजूद उन्होंने मंदिर में जाकर शादी की और फिर कुछ समय के लिए कर्नाटक में रहकर मजदूरी का काम करने लगे।
🔄 वापसी के बाद बढ़ा तनाव
कुछ समय बाद दोनों गोरखपुर लौटे और सहजनवां में एक किराए के कमरे में रहने लगे। इसी दौरान नेहा अपनी बड़ी बहन के घर गीडा थाना क्षेत्र चली गई और वहीं एक प्राइवेट नौकरी भी जॉइन कर ली। यहीं से उनके रिश्ते में तनाव की शुरुआत मानी जा रही है। हालांकि नेहा बाद में वापस अंगद के पास आ गई, पर दोनों के बीच झगड़े बढ़ते चले गए।
🤔 हत्या की वजह: शक या दूरी?
हत्या की वजह फिलहाल पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है। शक, आपसी मनमुटाव या पारिवारिक दूरी इसकी संभावित वजह हो सकती है। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।