
नई दिल्ली/लखनऊ: भारतीय रेलवे जल्द ही लखनऊ से मुंबई के बीच देश की पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है। इस नई ट्रेन को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह लंबी दूरी के सफर को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बना देगी।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें एसी फर्स्ट क्लास, एसी सेकेंड और एसी थर्ड के साथ-साथ दो एसएलआर (Seating-cum-Luggage Rake) कोच भी शामिल होंगे। इस स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की यात्री क्षमता लगभग 1200 यात्रियों की होगी।
अब जबकि ट्रेन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, रेलवे सूत्रों के अनुसार इसकी समय सारणी तय करने का काम अंतिम चरण में है। इसके अलावा, संभावित स्टॉपेज, किराया ढांचा और ट्रेन नंबर जैसी जानकारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इसके पहले वंदे भारत एक्सप्रेस केवल चेयर कार प्रारूप में संचालित की जाती रही है, जो मुख्य रूप से शॉर्ट डिस्टेंस और दिन के समय की यात्रा के लिए उपयुक्त रही। लेकिन अब, लंबी दूरी की रात्रि यात्रा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यह नया स्लीपर संस्करण विकसित किया है।
इस परियोजना के शुरू होने से न केवल उत्तर भारत और पश्चिम भारत के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी मिलेगा।